उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) महाकुंभ (Kumbh)की तैयारी की समीक्षा के लिए प्रयागराज
(Prayagraj) पहुंचे। सीएम ने कहा कि महाकुंभ(Kumbh) पर्व की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है । '20 हजार से ज्यादा संत,संगठन और अन्य संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया' है।वहीं अन्य संस्थाओं को भी हर हाल में भूमि आवंटित कराने की कोशिश है। साथ ही अन्य प्रकार की सुविधआएं भी राज्य सरकार मुहैया कराएगी,CM ने कहा किकि 30 पैंटून पुल तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही सिंचाई विभाग के द्वारा स्वच्छ गंगा के दर्शन सुनिश्चित किये जा रहे हैं...वहीं प्रदूषित पानी नदी में जाने से रोकने के लिए काम किया जा रहा है...योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 100 बेड का एक अस्थायी अस्पताल (temporary hospital )स्थापित कर दिया गया है..."
#mahakumbh2025#cmyogi#prayagraj#YogiAdityanat#mahakumbhinprayagraj